रांची
टेंडरहार्ट स्कूल, रांची के मेधावी छात्रों ने JEE मेन्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्रों अंकित राज (99.43), दृश्य (99.3), लिंकन राज (98.43), प्रशांत राज (98.3), निखिल कुमार झा (97.72), ध्रुव कुमार (95.47), मानवी अमृत (95.07), अनिमेष कुमार झा (95) और शिवम कुमार महतो (90) समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन पर्सेंटाइल हासिल कर पूरे राज्य में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर चेयरमैन श्री सुधीर तिवारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हमारे छात्रों की यह सफलता टेंडरहार्ट स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मेहनती शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है।" टेंडरहार्ट स्कूल अपने उच्च शैक्षणिक स्तर और विद्यार्थियों की बेहतरीन तैयारियों के लिए जाना जाता है, और यह उपलब्धि एक बार फिर स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षापद्धति को प्रमाणित करती है।
विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब सभी छात्र JEE एडवांस्ड की तैयारी में पूरी मेहनत से जुटेंगे, और विद्यालय उनकी हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने सभी को अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन वेदांत तिवारी, निदेशक जे. मोहंती और हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।