logo

निलंबित IAS छवि रंजन को जेल से लाया गया ईडी कार्यालय, जमीन घोटाले मामले में करेगी पूछताछ

CHAWI_NEW.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में जमीन घोटाले के आरोपों में घिरे निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को आज यानि रविवार को पूछताछ के लिए रांची होटवार जेल से ईडी कार्यालय लाया गया। ईडी ने 4 मई को सेना के कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री मामले के आरोपी निलंबित छवि रंजन को गिरफ्तार किया था। वहीं, इस मामले में ईडी छवि रंजन से 6 दिनों तक पूछताछ करेगी। PMLA कोर्ट ने शनिवार को इसकी इजाजत दे दी है।

गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था छवि रंजन

मालूम हो कि 6 मई शनिवार को आईएएस छवि रंजन को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिसमें PMLA कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया। हालांकि, इस दौरान ईडी की ओर से छवि रंजन को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मांग की गई थी। लेकिन, कोर्ट ने सिर्फ छह दिनों की ही रिमांड की इजाजत दी। मालूम हो कि इससे पूर्व ईडी ने शुक्रवार को छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद रांची PMLA कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, 12 मई को पूछताछ के बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश करेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT