logo

गांव की सरकार के भत्ता भुगतान में हुआ बदलाव, अध्यक्ष को 12 हजार को मुखिया को 2500

253.jpg

द फलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 31 मई को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। राज्य सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था में त्रिस्तरीय सदस्यों को मिलने वाले भत्ता भुगतान में भी परिवर्तन किया गया है। सभी का दैनिक भत्ता 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है। अन्य साधनों से यात्रा भत्ता अब 5 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया है। जिला परिषद के अध्यक्ष को 10 हजार की जगह 12 हजार, उपाध्यक्ष को 7500 की जगह 10 हजार, पंचायत समिति के प्रमुख को 5 हजाह की जगह 8 हजार, उप प्रमुख को 3 हजार की जगह 4 हजार, मुखिया की 1 हजार की जगह 2500 रुपये, उप मुखिया को 500 रुपये की जगह 1200 मिलेंगे।


मृतक के आश्रितों को 4 लाख
जंगली जानवरों से नुकसान पर भी मुआवजा बढ़ी है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अब डेढ़ लाख दिए जाएंगे, सामान्य रूप से घायल व्यक्ति को 15 हजार की जगह 25 हजार दिए जाएंगे। स्थायी अपंग होने पर 3 लाख 25 हजार की राशि दी जाएगी। मौत होने पर 4 लाख दिए जाएंगे। मकान को नुकसान होने पर 1लाख 20 हजार रुपये मिलेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N