logo

लातेहार : डिवाइडर तोड़कर सड़क पर दौड़ने लगी ट्रेन, जाने क्या हुआ

TRAIN15.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लातेहार जिले के टोरी रेलवे स्टेशन के पास रविवार को पेट्रोलिंग ट्रेन डिरेल हो गयी। रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोलिंग ट्रेन बेपटरी होकर डिवाइडर को तोड़ दिया और सड़क पर दौड़ने लगी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में जान और मामल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, सड़क पर ट्रेन दोड़ने के कारण NH-99  करीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा। घटना की सूचना पर मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी फौरन पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही घटना से संबंधित जानकारी ली। वहीं. रेलवे की टीम द्वारा बेपटरी हुए ट्रेन को सड़क पर से हटाने का काम किया जा रहा है। घटना चंदवा थाना क्षेत्र स्थित टोरी रेलवे स्टेशन के पास की है।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और कैश ले उड़े

बड़ा हादसा गया टला

जानकारी के मुताबिक रेवल रेलवे पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी रेलवे के पेट्रोलिंग वैगन से बालूमाथ की ओर पेट्रोलिंग करने गयी। वहीं, पेट्रोलिंग करके वापस लौटने के क्रम में अचानक ट्रेन बेपटरी हो कर सड़क पर दौड़ने लगी और रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूर पर जाकर रुक गई। फिलहाल, रेलवे टीम पेट्रोलिंग ट्रेन को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, बड़ा हादसा टल गया।

  हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT