logo

मासूम की चीखों को दबाने वाली मां: बोकारो पुलिस ने 9 महीने बाद सुलझाई सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री 

rape24.jpeg

बोकारो  

बोकारो जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक 8 साल की मासूम बच्ची, जिसे सबसे ज्यादा अपनी मां से सुरक्षा की उम्मीद थी, उसी की साजिश का शिकार बन गई। पुलिस ने 9 महीने की लंबी जांच के बाद इस भयावह हत्याकांड का खुलासा किया, जिसमें मासूम की हत्या की मास्टरमाइंड खुद उसकी मां निकली।  

5 मई 2024 को पेटरवार थाना में दर्ज एफआईआर (कांड संख्या 74/24) के बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की। खुलासा हुआ कि रीना देवी अपनी बेटी और बेटे को लेकर एक शादी समारोह में गई थी। रात करीब 10 बजे बच्ची अचानक लापता हो गई और अगली सुबह उसका शव झाड़ियों में मिला।  बोकारो एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम ने जांच तेज की और जब अपराधियों से सख्ती से पूछताछ हुई, तो एक रूह कंपा देने वाली साजिश सामने आई।  


रीना देवी के अपने प्रेमी बाबूदास मुर्मू के साथ अवैध संबंध थे, लेकिन जब मासूम बेटी ने इसका विरोध किया, तो उसने अपनी ही कोख को मिटाने की साजिश रच डाली।  
शादी समारोह से बच्ची को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाया गया।  
- तीसरे आरोपी शिवनारायण बेसरा को शराब और पैसों का लालच देकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करवाया गया।  
- इसके बाद बाबूदास मुर्मू ने भी मासूम के साथ दरिंदगी की।  
- सच छुपाने के लिए तीनों ने मिलकर बच्ची की हत्या कर दी।  

बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने पुख्ता सबूतों के आधार पर रीना देवी, बाबूदास मुर्मू और शिवनारायण बेसरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को प्रेसवार्ता में इस जघन्य अपराध का खुलासा किया और तीनों को जेल भेज दिया गया।  


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest