logo

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में यात्रियों की सुवाधा के लिए टाटा पावर ने ईवी चार्जिंग किया स्थापित   

TATA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रांची द्वारा टाटा पावर के साथ सार्वजनिक उपयोग के लिए बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर बुधवार को दो  30 किलोवाट ईवी चार्जर स्थापित किया गया है। बताया गया कि यह भारत का पहला हवाई अड्डा है जहां टाटा पावर द्वारा ईवी चार्जिंग सुविधाएं स्थापित की गई हैं। यह चार्जिंग डिवाइस उन ईवी मालिकों के लिए अधिक अनुकूल है जो अपने यात्रियों की प्रतीक्षा करते हुए अपने परिवार या दोस्तों या ईवी कैब और पहले से बुक की गई कैब को रिसीव करने या देखने आते हैं।

मोबाइल एप के माध्यम से भुगतान कर लाया जा सकता उपयोग में

जानकारी के अनुसार उपरोक्त सुविधा को ‘Tata Power EZ Charge’ मोबाइल एप के माध्यम से हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में ऑनलाइन भुगतान करके उपयोग में लाया जा सकता है। उक्त चार्जर से विद्युत वाहनों को लगभग 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भारत की प्रतिष्ठित फर्म टाटा पावर के साथ सहयोग करके खुश हैं। ईवी चार्जर की इस प्रारंभिक स्थापना के साथ, हम रांची में सैकड़ों ईवी ऑपरेटरों की सेवा करने की उम्मीद करते हैं। वहीं, बताया गया कि टाटा पावर की इस पहल से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT