logo

एटीएस की टीम ने खूंटी में अफीम की खरीद-बिक्री करते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

ATS4.jpg

रांची 

आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) रांची को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र में इंटर स्टेट गैंग के तस्करों द्वारा अवैध अफीम की खरीद-बिक्री की जानी है। सूचना के आलोक में एटीएस ने मामला दर्ज कराया और त्वरित कार्रवाई की। एटीएस की टीम ने खूंटी-मुरहू रोड स्थित एमएस माईल इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम राम सिंह मुण्डा, विरेन्द्र दांगी और  राजकुमार साव हैं। तीनों को टीम ने अफीम की खरीद-बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। तीनों अपराधियो के पास से लगभग पांच किग्रा अफीम,  32 हजार रुपये नगद और दो बाइक बरामद किया गया। 

10 साल की सजा काट चुका है एक अभियुक्त
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है। टीम ने बताया कि बिरेन्द्र दांगी पूर्व में मादक द्रव्यों की तस्करी के लिए 10 वर्ष की सजा काट चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त अफीम की तस्करी झारखंड राज्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पंजाब राज्य में भी करते हैं। इन अभियुक्तों का इंटर स्टेट तस्करी गिरोह से भी संबंध होने की बात प्रकाश में आयी है। इस रैकेट के इंटर स्टेट गिरोह के साथ वित्तीय लेन-देन भी प्रकाश में आये हैं। मामले में धारा 18(b)/22 (b)/ 29 के तहत एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आगे की पड़ताल की जा रही है। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N