logo

ATM में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मियों ने किया डेढ़ करोड़ रुपए का गबन, चार गिरफ्तार

GIRFTAR9.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 

हजारीबाग में एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपए के गबन मामले में पुलिस ने आउटसोर्सिंग कंपनी के चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर सदर थाना में नामजद मामला दर्ज कराई गई थी। जिसमें सबनाडीह के महेंद्र यादव, सुल्तान के सुनील कुमार गुप्ता, पत्थरगड्ढा निवासी संतोष कुमार और विकास कुमार का नाम शामिला। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक जिस कंपनी को एटीएम में पैसे जमा करने का ठेका दिया गया था, उसी के कर्मी एटीएम में कम पैसे डाला करते थे। करीब डेढ़ करोड़ रुपए गबन का यह पूरा मामला बताया गया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ऑडिट किया गया। वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ATM में डालते थे कम पैसे

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए का गबन करने के आरोपी कर्मी सिक्योर वैल्यू नामक कंपनी में काम करते हैं। ये कंपनी अलग-अलग प्राइवेट बैंकों के एटीएम में पैसे जमा करती है। जब उन्हें एटीएम मशीनों में पैसे जमा करने को दिए जाते थे तो वह उसमें से कुछ पैसे रख लिया करते थे। इस बात की जानकारी ऑडिट के बाद हुई। जिसमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये गबन का मामला सामने आया। वहीं, कंपनी के एरिया मैनेजर ने इन कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz