logo

झारखंड आवासीय विद्यालय में 22 शिक्षकों के पदों की नियुक्ति, जानिए किन विषयों के लिए कर सकते हैं अप्लाई 

PARATEACHERS1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
देवघर स्थित झारखंड आवासीय विद्यालय में 22 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के चयन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में डीसी विशाल सागर ने डीईओ, डीएसई और संबंधित समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की स्क्रूटनी तय मानकों के अनुसार जल्द पूरी की जाए। ताकि नियुक्ति प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।  

डीसी ने बताया कि झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए भाषा (हिंदी और अंग्रेजी), गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और अर्थशास्त्र विषयों में शिक्षकों की बहाली होगी।  बहाली कक्षा 6 से 8 के लिए 10 पदों और कक्षा 9 से 12 के लिए 12 पदों के लिए हो रही है। इस भर्ती के लिए कक्षा 6 से 8 तक के लिए 23 आवेदन और कक्षा 9 से 12 तक के लिए 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Deoghar News Jharkhand Residential School posts of teachers appointment