logo

कर्नाटक में जीत के बाद बोले राहुल- नफरत की बाजार बंद हुई है, मोहब्बत की दुकानें खुली 

RAHUL_GANDHI2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आये और उन्होंने कर्नाटक की जनता को, कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ नफरत की ताकत थी तो दूसरी तरफ मोहब्बत की। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े। मुझे सबसे अच्छा लगा कि हमने नफरत से और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी। हमने अपनी मोहब्बत से, प्यार से, दिल खोल के लड़ाई लड़ी और कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत की बाजार बंद हुई है मोहब्बत की दुकानें खुली है। अब हर राज्य में यही होगा। हम हर जगह जीतेंगे क्योंकि लोग नफरत नहीं चुनना चाहतें है, इस देश की जनता को मोहब्बत पसंद है। यह सबकी जीत है। सबसे पहले यह कर्नाटक की जनता की जीत है। हमने चुनाव में कर्नाटक की गरीब जनता से 5 वादे किए थे। सभी नेताओं ने भाषण में कहा था कि हमारे 5 वादे हैं। हम इन वायदों को पहले कैबिनेट में पूरा करेंगे। मैं फिर से कर्नाटक की जनता को दिल से बधाई देना चाहता हूं धन्यवाद देना चाहता हूं।