logo

कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर 54 अप-डाउन ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

kudmi1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल होने के लिए कुड़मी समाज लगातार आंदोलन कर रहा है। वहीं अब आंदोलन ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। इस आंदोलन के कारण 4 दिनों से ट्रेनों की परिचालन काफी प्रभावित है। कोटशिला, खेमाशुलि और कुसतौर स्टेशन में पटरी पर कुड़मियों के आंदोलन से रविवार, सोमवार और मंगलवार को मिलाकर 54 अप-डाउन ट्रेनें रद्द रहेंगी। शनिवार को भी रांची रेल मंडल की 13 ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। आंदोलन के कारण रांची मंडल की ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है।


आज और कल रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
रांची- खड़गपुर मेमू एक्स (18086/18085),रांची- धनबाद एक्सप्रेस (13304),रांची- गोड्डा एक्सप्रेस (18619/18620), रांची- दुमका एक्सप्रेस (13320/13319),रांची-पटना जन शताब्दी (12366/12365), धनबाद- अल्लपुजा (एलेप्पी) एक्स (13351), खड़गपुर - हटिया एक्सप्रेस (18035/18036), हावड़ा-हटिया एक्स (18615/18616),गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (15028), इस्लामपुर-हटिया एक्स (18623/18624), भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (02832),पटना-हटिया एक्सप्रेस (18621/18622),पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स (18625/18626),हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18627/18628),टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601/18602)


ये ट्रेनें केवल 10 को रद्द रहेंगी
आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस (12818),धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल (02831), भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी (22823), रांची-आंनदविहार संपर्क क्रांति एक्स (12825), पटना-सिकंदराबाद (03253),धनबाद-रांची एक्सप्रेस (13303),बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्स (13503/13504),हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027),सूरत- मालदा एक्सप्रेस (13426), जसीडीह- वास्को द गामा एक्सप्रेस (17322), रांची आरा एक्सप्रेस (18640), नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्स (20840),आनंदविहार-भुवनेश्वर एक्स ट्रेन (22806),गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (18185)

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT