logo

झारखंड में 50 निर्माणाधीन बाईपास बनेंगे रिंग रोड, शहर में घटेगी वाहनों की भीड़

वबजोेे.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
शहरों को जाममुक्त बनाने की कवायद झारखंड सरकार ने शुरू कर दी है। योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत बड़े शहरों में 50 से अधिक बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। इनमें कुछ का डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। पथ निर्माण विभाग के अनुसार, सभी बाइपास को मिसिंग लिंक से जोड़कर रिंग रोड का रूप दिया जाएगा। रांची में रिंग रोड का काम पूरा करने के बाद इनर रिंग रोड के निर्माण की कार्य योजना बना ली गई है।

वहीं, गिरिडीह, हजारीबाग और दुमका बाइपास को रिंग रोड का आकार दिया जा रहा है। राज्य में एनएचएआई की ओर से फिलहाल 28 बाइपास निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा भी कई और बाइपास की दिशा में काम चल रहा हैं। पथ निर्माण विभाग दुमका, मेदिनीनगर, चाईबासा, गिरिडीह, जमशेदपुर बाइपास को रिंग रोड में बदलने के लिए डीपीआर बनवा रहा है। 

इसी प्रकार लुटुटानर से निरसा बाइपास, महुदा मोड़ से लुटुटानर, पाकुड़, बरहरवा, जोरी, हंटरगंज और हजारीबाग में बाइपास का डीपीआर बन रहा है। बाद में इन्हें भी लिंक रोड से जोड़कर रिंग रोड का रूप दिया जाएगा