logo

झारखंड में अवैध कोयला तस्करों पर उड़नदस्ता की रहेगी नजर, टीम गठित

POLICE7.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

झारखंड में कोयले का अवैध कारोबार और तस्करी पर नकेल कसने के पुलिस मुख्यालय ने निर्दश दिए है। जिसके बाद अवैध कोयले की तस्करी को रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया। टीम का गठन पलामू IG आईजी राजकुमार लकड़ा, बोकारो DIG पटेल मयूर कन्हैया लाल, हजारीबाग DIG नरेंद्र सिंह, चाईबासा DIG अजय लिंडा और दुमका DIG सुदर्शन मंडल के नेतृत्व किया गया है। अवैध कोयले की तस्करी पर पूरी तर से लगाम लगाने के लिए सभी प्रमंडलीय क्षेत्र में उड़न दस्ता टीम में चार-चार दारोगा होंगे। इनके साथ एक- एक प्लाटून सशस्त्र बलों की तैनाती भी प्रत्येक दस्ते में  रहेगी।

नियंत्रण में प्रतिनियुक्त किए बलों को छापेमारी में सहयोग करने का निर्देश

इस दौरान अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित उड़न दस्ते का नियंत्रण करने वाले आईजी- डीआईजी को निर्देश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि नियंत्रण में प्रतिनियुक्त किए बलों को अवैध खनन के लिए गठित दस्ते के साथ छापेमारी में सहयोग के लिए भेजा जाए। साथ ही सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह प्रमंडल स्तर पर गठित उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी के दौरान सहयोग करें। अपने आईजी और डीआईजी के साथ संपर्क स्थापित कर बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराएं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT