द फॉलोअप डेस्क
बिहार में 9 से अधिक सिम रखने वाले यूजर्स के नंबर बंद किए जाएंगे। दूरसंचार विभाग ने ऐसे 27.55 लाख नंबरों को चिन्हित किया है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यूजर्स को तीन महीने का समय दिया है ताकि वे अपने 9 सिम चुन सकें। समयसीमा खत्म होने के बाद, 10वां सिम ऑटोमैटिक रूप से बंद कर दिया जाएगा।
साइबर अपराध रोकने के लिए उठाया गया कदम
यह फैसला साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 5000 से अधिक ऐसे लोग हैं जिनके पास 5000-6000 सिम हैं। वहीं, हजारों लोगों के पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं। चिन्हित किए गए 27.55 लाख नंबरों में 3 लाख सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के सिम हैं, जबकि 24 लाख नंबर निजी कंपनियों के हैं। दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने यूजर्स को इस बदलाव की जानकारी दें।
90 दिनों के बाद होगी सख्त कार्रवाई
यूजर्स को 90 दिन का समय दिया गया है। तय समय के बाद 9 से अधिक सिम रखने वालों के 10वें सिम को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले सिम कार्ड रखने की संख्या पर कोई सीमा नहीं थी, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठाते थे, एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम लेकर साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ रही थी। अब सरकार ने सिम कार्ड की सीमा तय कर दी है, जिससे साइबर अपराध के मामलों में कमी आने की उम्मीद है।