logo

गोपालगंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने की पूर्व मुखिया के भाई की हत्या, फायरिंग में एक अन्य घायल

FIRING1814.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही एक अन्य युवक पर भी फायरिंग की, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि घटना मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप हुई है।इस घटना में मृतक की पहचान वृन्दावन पंचायत के पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह के रूप में की गई है। बताया गया कि मृतक किसी काम से मीरगंज आए थे, लेकिन तभी पहले से पावर हाउस के पास घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखिया के भाई के साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लग गई।वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से भाग गए। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ PHC ले जाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने सत्येंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Tags - Gopalganj Firing Murder Crime News Bihar News Latest News Breaking News