logo

केस मैनेज करने के नाम पर मांगी रिश्वत, एक साल पुराना ऑडियो वायरल; थानेदार सस्पेंड

rishvat.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के पूर्णिया जिले में एक थानेदार का एक साल पहले रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने वायरल ऑडियो की जांच की और जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को सस्पेंड कर दिया। जांच में यह सामने आया कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल किया, वह थानेदार का पुराना करीबी था। दोनों के बीच मनमुटाव होने पर उस शख्स ने ऑडियो का एक अंश वायरल कर दिया, जिससे पुलिस विभाग की किरकिरी हुई।
एसपी ने कहा कि उन्होंने खुद ऑडियो की जांच की। जांच में पाया गया कि एक साल पहले थानेदार संतोष कुमार झा ने एक केस मैनेज करने के नाम पर आरोपी से रुपये की मांग की थी, और कुछ रुपये लिए भी थे। इस कारण उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।
हालांकि, पुलिस को अब तक पूरा ऑडियो नहीं मिल पाया है। ऑडियो वायरल होने के बाद यह कहा गया कि थानेदार ने स्मैक तस्करी के एक मामले को मैनेज करने के लिए आरोपी से पैसे की मांग की थी। पहले इसे 13 फरवरी का ऑडियो बताया गया था, लेकिन एसपी की जांच में यह सामने आया कि यह ऑडियो पिछले साल मार्च महीने का है। जिस केस के लिए थानेदार ने रुपये की मांग की थी, उसमें आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।
वहीं, थानेदार संतोष झा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम के कारण उन्हें फंसाने का षडयंत्र रचा गया। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में शराब बरामदगी के मामले में गिरफ्तार एक युवक को छुड़ाने के लिए पैरवी आई थी, जिसे खारिज कर दिया गया, तो उनके खिलाफ साजिश रच दी गई।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostsibribelatestnews