द फॉलोअप डेस्क
BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अब आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके बाद बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। सरकार अब सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी मुफ्त में करवाएगी।
बिहार सरकार ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्य परीक्षा की मुफ्त तैयारी करवाने की जिम्मेदारी श्रम संसाधन विभाग को दी है। इसके लिए विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और निर्देश भी जारी किए हैं।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी नियोजन भवन के छठे मंजिल पर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के करियर इन्फॉर्मैशन सेंटर में करवाई जाएगी। यहां BPSC परीक्षा पास कर चुके अधिकारी, जैसे नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उप निदेशक, अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देंगे और उनकी तैयारी में मदद करेंगे।
अभ्यर्थी 23 फरवरी तक विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8825274020 पर संपर्क कर अपना निबंधन करवा सकते हैं और मुफ्त तैयारी का लाभ उठा सकते हैं।