logo

हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों को बंगला आवंटित, सुदिव्य सोनू की पड़ोसी बनेंगी शिल्पी नेहा तिर्की

ितोू2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राज्य सरकार के मंत्रियों को भवन निर्माण विभाग ने शुक्रवार को धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बने डुप्लेक्स आवासों का आवंटन कर दिया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का आवास कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के पास होगा, जबकि उनके पास में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का आवास स्थित होगा। ये आवास रांची स्मार्ट सिटी परिसर में लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए हैं। प्रत्येक बंगले का कुल क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट से अधिक है, जबकि बिल्ट-अप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट है। हर बंगला दो हिस्सों में बांटा गया है – एक हिस्सा रेजिडेंशियल ब्लॉक और दूसरा एनेक्स ब्लॉक। कुछ दिन पहले जुडको ने भवन निर्माण विभाग को ये आवास हैंडओवर किए थे, जिसके बाद अब सभी मंत्रियों को आवंटन कर दिया गया है।
हर बंगले में इनडोर एसी और लिफ्ट की व्यवस्था है। रेजिडेंशियल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेंस गैलरी, ड्राइंग रूम, लॉबी, गेस्ट रूम, मास्टर बेडरूम सुईट, डाइनिंग एरिया, यूटिलिटी एरिया, किचन विथ ग्रॉसरी, फैमिली लॉउन्ज, रेजिंडेंशियल चैंबर, इनर ऑफिस और केयरटेकर का कमरा है। फर्स्ट फ्लोर पर फैमिली लॉउन्ज, मास्टर व चिल्ड्रेन बेडरूम आदि हैं।

मंत्रियों को आवंटित बंगले के नंबर
बंगला नंबर 1 : सुदिव्य कुमार सोनू, नगर विकास, उच्च शिक्षा, पर्यटन मंत्री
बंगला नंबर 2: शिल्पी नेहा तिर्की, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री
बंगला नंबर 3: राधाकृष्ण किशोर, वित्त मंत्री
बंगला नंबर 4: इरफान अंसारी, स्वास्थ्य, खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मंत्री
बंगला नं. 5: योगेंद्र प्रसाद, पेयजल-स्वच्छता
बंगला नंबर 6: हफीजुल हसन, जल संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
बंगला नंबर 7: चमरा लिंडा, कल्याण मंत्री
बंगला नंबर 8: दीपक बिरुआ, राजस्व, निबंधन, परिवहन मंत्री
बंगला नंबर 9: दीपिका पांडेय, ग्रामीण विकास
बंगला नंबर 10: रामदास सोरेन, स्कूली शिक्षामंत्री
बंगला नंबर 11: संजय प्र. यादव, उद्योग मंत्री