logo

काव्य संग्रह "जीना आता है मुझे" का लोकार्पण, कवयित्री मीरा सोनी ने बताई रचना प्रक्रिया 

book3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
"जीना आता है मुझे" काव्य संग्रह जिसका लोकार्पण विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में लिटिल बर्ड पब्लिकेशन के बैनर तले वरिष्ठ साहित्यकारों के बीच किया गया। पुस्तक लोकार्पण में मीरा सोनी ने बीज वक्तव्य में कहा कि यह पुस्तक "जीना आता है मुझे" जीवन के विभिन्न पहलुओं को एक नई दृष्टिकोण से विचार करने या देखने का एक अवसर है।  इस काव्य संग्रह में गीत, गजल और कविताएं हैं पुस्तक लोकार्पण में शामिल साहित्यकारों में गजलकार विनय मिश्र, साहित्यकारा कुसुम लता सिंह, गीत कार केशव शरण, बाल संरक्षण आयोग झारखंड की सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, कवयित्री सुधा त्रिपाठी, गिरिजा कोमल, ऊषा शर्मा, मिथलेश कुमार तिवारी शामिल थे। पुस्तक की उपलब्धता "लिटिल बर्ड पब्लिकेशन" से की जा सकती है और जल्दी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

Tags - Launch Book Launch "Jeena Aata Hai Mujhe" Little Bird Publication 

Trending Now