logo

वायरल : कंधे पर बैग टांगकर आर्मी के लिए दौड़ते प्रदीप मेहरा की पूरी कहानी यहां जानिए! 

viral_pradeep.jpg

डेस्कः
इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का कंधे पर बैग टांगे दौड़ता दिख रहा है। उस लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है और अब वह काफी वायरल हो चुका है। उसकी वीडियो सबसे पहले रिकार्ड की थी फिल्म मेकर विनोद कापड़ी। विनोद कपाड़ी ने वीडियो बनाते वक्त लड़के से काफी बात की थी जिससे पता चला था कि प्रदीप की उम्र 19 साल है और वह आर्मी की तैयारी कर रहा है। प्रदीप अल्मोड़ा (उत्तराखंड) का रहने वाला है। नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहता है। 


विनोद कपाड़ी ने कई सवाल किये थे 
फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने प्रदीप से पूछा था कि रात के 12 बजे बैग टांगकर क्यों दौड़े जा रहे हैं? इस पर प्रदीप ने कहा था कि  वो नोएडा के सेक्टर-16 स्थित मैक्डॉनल्ड्स (McDonald’s) के आउटलेट में काम करते हैं। सुबह 8 बजे से शिफ्ट होती है। उसके पहले खाना भी बनाना होता है, इसलिए सुबह नहीं दौड़ पाते हैं। इसलिए रात को शिफ्ट पूरी होने के बाद नोएडा सेक्टर 16 से लेकर बरोला तक 10 किलोमीटर दौड़ते हैं। प्रदीप का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसकी काफी सराहना कर रहे हैं।


लेफ्टिनेंट जनरल ने भी की सराहना 
सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने लिखा, ‘उसका जोश सराहनीय है. योग्यता के आधार पर भर्ती परीक्षा पास करने में उसकी मदद के लिए मैंने कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल, ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कालिता से बात की है। वे उसकी ट्रेनिंग के लिए जो भी जरूरी है कर रहे हैं, ताकि उसे रेजिमेंट में नियुक्ति मिल सके।’


एक और ट्वीट किया विनोद ने 
इसके बाद विनोद ने एक और ट्वीट किया और कहा कि मैं प्रदीप मेहरा से लगातार संपर्क की कोशिश कर रहा हूं। इसके बाद विनोद मैक्डॉनल्ड्स के बाहर प्रदीप से मिले और लोगों को बताया कि स्कूल रिकार्ड्स में प्रदीप का असली नाम पुष्कर मेहरा है। विनोद ने प्रदीप को बताया कि तुम्हारा वीडियो वायरल हो गया है। विनोद ने पूछा कि आर्मी वालों ने तुम्हारा नंबर मांगा है, क्या दे दे दूं?  इस पर प्रदीप कहते हैं कि दे दीजिए।