IPL 2025 में कई युवा सितारे और दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इस सीजन में विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और यशस्वी जायसवाल के बनाए ये रिकॉर्ड टूटते हैं या फिर ये ऐतिहासिक आंकड़े अटूट बने रहेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की भी दिलचस्पी बढ़ चुकी है।
आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजियों के लिए अपनी रिटेन की गई खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए 31 अक्तूबर की समय सीमा तय की थी।