टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत पर रांची के PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई।
टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम की जमानत पर रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में आज सुनवाई हुई।
मंत्री आलमगीर आलम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस विधायक के नेता के पद से भी त्याग पत्र दे दिया है।
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी 3 दिन और पूछताछ करेगी। PMLA कोर्ट में आज आलमगीर आलम की पेशी हुई, जहां कोर्ट ने ईडी को आलमगीर आलम की 3 दिन की रिमांड सौंपी है।
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के कमीशन कांड का जांच कर रही ईडी एक के बाद एक खुलासे कर रही है। ईडी को पता चला है कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को पैसे देने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल होता था।
ईडी कोर्ट से छह दिनों के लिए रिमांड की अनुमति मिलने के बाद ईडी ने उन्हें शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जेल से रिमांड पर लिया।
इस दौरान बरामद तथ्यों के आधार पर दोनों से सवाल किए जाएंगे। इसके साथ ही ईडी यह भी जानने की कोशिश करेगी कि कमीशखोरी में आज कौन-कौन से आधिकारी शामिल हैं।
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर अपने इस्तीफे को राजभवन भेजा है।
मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि आज से शुरू हो रही है। कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों की रिमांड दी है। आलमगीर आलम के सामने उनके पीएस संजीव लाल को बिठाकर पूछताछ होगी।
आज से मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि शुरू होगी। कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों के रिमांड की मंजूरी दी है। जो आज से शुरू हो रही है।
साहिबगंज के बरहरवा में टोल प्लाजा टेंडर से जुड़े जिस केस में 24 घंटे के अंदर मंत्री आलमगीर आलम को तत्कालीन डीएसपी पीके मिश्रा ने क्लीन चिट दिया था।
मंत्री आलमगीर आलम को 16 मई को कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर भेज दिया गया। आज से उनकी रिमांड अवधि शुरू होगी।