द फॉलोअप डेस्कः
टेंडर कमीशन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत पर रांची के PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई। बुधवार को आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी। आज ED की ओर से बहस की गई। बहस के दौरान ईडी ने आलमगीर आलम को पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए जमानत याचिका का विरोध किया। दोनों पक्षों की बहस पूरी सुनने के बाद अदालत ने बेल पिटिशन पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि 18 जुलाई को आलमगीर आलम ने याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई थी। गौरतलब है कि आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था।