logo

Ind vs SL 1st ODI : श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने के इरादें से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

rohiii.jpg

द फॉलोअप डेस्क
श्रीलंका के आज से भारतीय टीम वनडे सीरीज के अभियान की शुरुआत करेगा। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं 7 साल महीने के बाद एक बार फिर से रोहित-कोहली की जोड़ी वनडे खेलते नजर आएंगे। जानकारी ही कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी है। वहीं आज भारत के पास श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने का मौका है।


पहला वनडे कब और कहां देखें?
भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। शुरुआती वनडे मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 5, सोनी स्पोर्ट्स 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 4 एचडी और सोनी स्पोर्ट्स 5 एचडी चैनलों पर किया जाएगा। वहीं सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर भी मुकाबले को लाइव देख सकते हैं।
वेदर रिपोर्ट
कोलंबो में आज बारिश की 70% संभावना है। हालांकि, मैच के दौरान, यानी दोपहर 2 बजे के बाद संभावना 13% तक ही बताई गई है। ग्राउंड स्टाफ का मैनेजमेंट सही रहा तो 50-50 ओवर का मैच आसानी से पूरा हो सकता है।


पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जनिथ लियानागे/कमिंडु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे/अकिला धनंजय, महीश तीक्षणा और असिथा फर्नांडो।
 

Tags - SportsSports newsIndian cicket teamSrilanka cricket teamODI seriesBCCIROhit sharmaVirat kohli