logo

IND vs WI : इन 2 शहरों में खेली जाएगी भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और T20 सीरीज

64fbdacd-fd22-4320-a772-166e4ac76e94.jpg

मुंबई: 
फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रृंखाल होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दौरे के लिए स्थानों में बदलाव की घोषणा कर दिया है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज की टीम 1 फरवरी को आनी वाली है। 


कब से होगा टूर्नामेंट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जायेगा। मैच शुरू होने से 2 दिन पहले टीमों का अभ्यास सत्र शुरू होने की उम्मीद है। तीनों वनडे अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जायेंगे। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कोलकाता करेगा। 

सारे टी-20 मैच ईडन गार्डन में खेले जायेंगे। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए जयपुर, कटक, अहमदाबाद, कोलकाता, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम के मैदानों पर मैच खेले जाने की उम्मीद थी। बीसीसीआई ने बीते शनिवार को यह फैसला किया है कि सभी मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। कोविड की वजह से ऐसा किया गया। 

भारत-वेस्टइंडीज का संशोधित शेड्यूल
वनडे सीरीज
पहला वनडे इंटरनेशनल - 06 फरवरी 2022 - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
दूसरा वनडे इंटरनेशनल - 09 फरवरी 2022 - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
तीसरा वनडे इंटरनेशनल - 11 फरवरी 2022 - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।

टी-20 सीरीज
पहला टी-20 इंटरनेशनल - 16 फरवरी 2022 - इडेन गार्डेन, कोलकाता।
दूसरा टी-20 इंटरनेशनल - 18 फरवरी 2022 - इडेन गार्डेन, कोलकाता।
तीसरा टी-20 इटरनेशनल - 20 फरवरी 2022 - इडेन गार्डेन, कोलकाता।