कोलंबो
आज हुए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित किया। यह जीत मैच समाप्ति पर बची हुई गेंदों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते पराजित किया था। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन बनाये औऱ सभी बल्लेबाज आउट हो गये। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बना कर आसान जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है। इस लिहाज से बात करें तो टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई। बता दें कि पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था। मोहम्मद सिराज, जिसने छह विकेट लिये, को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। इसके लिए उन्हें करीब 4 लाख का इनाम मिला। सिराज ने यह राशि ग्राउंड्स स्टॉफ की टीम को डोनेट कर दी।
इसे भी पढे़ं- झारखंड में फिलहाल नहीं मिलेगी नई कोयला ईकाइ को स्वीकृति, जानिये सरकार ने क्यों लगायी रोक
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N