logo

अभिनंदन : साहिबज़ादों की शहादत के दिन को वीर बाल दिवस घोषित करने के लिए सिख समाज ने पीएम का जताया आभार

sikh_samaj.jpg

रांची:

श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर इस 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसका बाकयदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिख समाज एवं पंजाबी हिंदू बिरादरी ने अभिनंदन किया है। वहीं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कहा कि सरकार का यह निर्णय गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से न सिर्फ आज करोड़ों बच्चे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे पाएँगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक उनका बलिदान याद किया जाएगा।

 

प्रेस वार्ता में गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस वही दिन है जिस दिन, साहिबजादे जोरावर सिंह, साहिबजादे फतेह सिंह इस देश के लिए कुर्बान हो गए थे और उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दो महान विभूतियों ने किसी और धर्म को चुनने की बजाय मौत को चुना था। सरकार के इस निर्णय के लिए सिख समाज प्रधानमंत्री का आभारी है।

 

गुरु गोबिंद सिंह स्कूल, कामड़े के सचिव परमजीत सिंह टिंकू ने वीर बाल दिवस को साहबजादे शहीदी दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए प्रधानमंत्री से अपील की। प्रेस वार्ता में गुरु सिंह सभा के सचिव सरदार गगंदीप सिंह सेठी, विक्रम सिंह, त्रिलोचन सिंह अकाली, पिस्का मोड़ गुरुद्वारा के अध्यक्ष हाजिन्दर सिंह, कड़रु गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव जायरनल सिंह, गुरुद्वारा मेट्रो गली के अध्यक्ष अशोक गेरा, सचिव हरबिन्दर बेदी,

गुरुनानक हॉस्पिटल के अध्यक्ष मस्तान सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, राजदीप ऋषि, झारखण्ड सिख फेडरेशन के सचिव नवजोत अलंग, पंजाबी हिंदू बिरादरी के वरीय सदस्य धीरज तनेजा, कुणाल अजमानी, आदित्य मल्होत्रा, अतुल गेरा, अध्यक्ष राजेश खन्ना, सचिव सुधीर उगल, गुरु गोबिंद सिंह स्कूल कामड़े के अध्यक्ष रंजीत सिंह, गुरुद्वारा स्टेशन रोड के सचिव गुरविंदर सिंह सेठी समेत, अश्विनी सखीजा, सिख समाज एवं बिरादरी के कई लोग उपस्थित थे।