द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बीते 3 मार्च को झारखंड की हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया। अब विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बजट पर चर्चा की जा रही है। आम बजट 2021-22 को लेकर अलग-अलग पार्टियों और नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आना जारी है। इस बीच बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बजट की आलोचना की।
रामचंद्र चंद्रवंशी ने बजट को बताया निराशाजनक
बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि आम बजट काफी निराशाजनक है। ये जनता का मजाक उड़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव पढ़े लिखे आदमी हैं। मुझे उनसे ऐसा बजट पेश करने की उम्मीद नहीं थी। रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बजट में राजस्व की कहीं चर्चा तक नहीं की गयी है। वार्षिक बजट का मतलब आय-व्यय होता है। इस आम बजट में कहीं भी आय का स्त्रोत नहीं दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि ये दिशाहीन बजट है।
विधायक अंबा प्रसाद ने बजट को बताया एतिहासिक
इस बीच बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कोरोना संकट के बीच बेहतरीन बजट लाकर लोगों के बीच नई उम्मीद पैदा की है। अंबा प्रसाद ने कहा कि ये एतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह हमारी सरकार केवल बातें बनाना नहीं जानती। अंबा प्रसाद ने कहा कि बीजेपी केवल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ढोल पीटती रही लेकिन किसी को कोई फायदा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के लिए नई योजनाएं लेकर आई हैं जिसका फायदा कृषकों को मिलेगा।