logo

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि,  पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की 

11862news.jpg

द फॉलोअप टीम,  दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री सुबह  साढ़े सात बजे सदैव अटल स्मृति स्थल पर पहुंचे।  वहां आयोजित प्रार्थना सभा में  हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी। मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी उपस्थित रहे।

 

पुष्पा अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी स्मृति स्थल पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इस दौरान  गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्मृति स्थल 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी नेताओं ने अटल बिहारी वाजयेपी के योगदान को याद किया। 

2018 में हुआ था निधन 
बता दें  कि 16 अगस्त, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। साल 2015 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला। उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। 


लखनऊ में होगा कार्यक्रम 
लखनऊ में भी पूर्व प्रधानमंत्री के याद में कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल रहे। लखनऊ में शाम 5.30 बजे 'मेरी यात्रा-अटल यात्रा नामक नाटक का मंचन किया जाएगा'  अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से KGMU के अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेन्टर में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस मौके पर अटल बिहारी बाजपेयी के साथ काम करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।