logo

जमशेदपुर में बहू के सिर पर मारा लोढ़ा, मौत; सास, ननद और नाबालिग भांजा गिरफ्तार

deathhhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां बेटा नहीं होने के कारण सास, ननद और  भांजे ने मिलकर बहु की हत्या कर दी। घटना परसूडीह के कीताडीह की है। यहां 34 वर्षीय आरती देवी की सास, ननद और नाबालिग भांजे ने उसके सिर पर लोढ़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सास और ननद ने बताया कि आरती को बेटा नहीं होने की वजह से ससुराल वाले उससे नाराज थे। इसे लेकर आरती और उसके पति संजीव के बीच भी अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद से तंग आकर आरती मायके चली गई थी, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वह पति के साथ रहने को तैयार हुई थी।

इलाज के दौरान आरती ने तोड़ा दम 
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को ससुराल वालों ने आरती के सिर पर लोढ़ा से वार किया था। इसके बाद ससुरालवाले घायल आरती को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। यहां उन्होंने कहा कि किचन में फिसलकर गिरने से आरती के सिर में चोट लगी। हालांकि, उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया था। लेकिन ससुराल वालों ने उसे TMH में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 25 दिसंबर को आरती ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने सास, ननद और नाबालिग भांजे को पकड़ा
वहीं, आरती के परिजनों ने उसकी मौत के बाद पति संजीव कुमार और ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि आरती की सास, ननद और नाबालिग भांजे ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी। इसी वजह से उसकी जान गयी। इस बात की जानकारी होते ही परसूडीह पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के वक्त पटना में था पति
इस मामले में पुलिस ने आरती की सास उर्मिला देवी, ननद कंचन माला उर्फ कंचन देवी और नाबालिग भांजे को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के बाद शनिवार को नाबालिग आरोपी को रिमांड होम और सास व ननद को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि आरती की मौत के समय पति संजीव पटना में था। इस कारण पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।

Tags - Jamshedpur Murder Daughter-in-law Died 3 Arrested Jharkhand News