logo

20 सेकेंड में युवती ने बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को जड़ दिए 8 थप्पड़, जानिए क्या है पूरा मामला 

थप्पड़.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला बीच सड़क पर एक युवक को पीटती नजर आ रही है। पीटा जा रहा युवक कैब ड्राइवर बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 20 सेकंड में महिला युवक को आठ तमाचे जड़ देती है। ड्राइवर ने आशियाना थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को सड़क पर स्कूटी चलवा रही थी। इसी दौरान कैब ड्राइवर की कार से स्कूटी के पीछे से टक्कर लग गई। टक्कर लगने के बाद महिला इस कदर बौखला गई कि उसने कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। कार में बैठी महिला यात्री ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की लेकिन दबंग महिला ने किसी की नहीं सुनाई। महिला ने कैब ड्राइवर का कलर पकड़कर 20 सेकेंड में करीब आठ तमाचे जड़ दिए। बीच सड़क पर हुई मारपीट का किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कैब ड्राइवर आशियाना थाने पहुंचा और आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
 

Tags - Upnewsuppostcabdriverpostnews