logo

झारखंड में दामाद की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, आरोपी पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पश्चिम बंगाल के बलरामपुर के केरूआ गांव से पटमदा के सुंदरपुर स्थित अपने ससुराल आए 40 वर्षीय सुभाष सहिस को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस मामले में मृतक के 19 वर्षीय बेटे के बयान पर पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मृतक की पत्नी सहित 4 गिरफ्तार
बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घटना 26 दिसंबर की रात करीब 8:00 बजे की है। इसमें मृतक के पुत्र संजू ने आरोप लगाया है कि पिता की हत्या उसकी सौतेली मां अंजना सहिस और अंजना के परिवार वालों ने मिलकर की है। इनमें अंजना की बड़ी बहन चंदना सहिस, पिता कालू सहिस और भाई आनंद सहिस शामिल हैं। वहीं, सुभाष की हत्या के बाद उसके शव को 27 दिसंबर को केरूआ पहुंचा दिया गया। शक होने पर पुलिस को दी गई जानकारी
इसके बाद उन्हें जानकारी दी गई कि पिता ने गांव में स्थित एक कटहल के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। लेकिन शक होने पर संजू के चचेरे भाई अर्जुन सहिस ने इसकी सूचना बलरामपुर थाना को दी। फिर इसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस ने पटमदा थाना को जानकारी दी। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी कालू सहिस, आनंद सहिस, अंजना सहिस और चंदना सहिस को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी ने लगाया मृतक पर बड़ी बहन से छेड़खानी का आरोप
इस मामले में पटमदा के DSP वचनदेव कुजूर ने जानकारी दी कि युवक अपने रिश्तेदार की शादी में आया था। उसकी दूसरी पत्नी पर युवक की हत्या करने का आरोप है। वहीं, इस पर आरोपी पत्नी अंजना ने कहा कि घटना के पहले उसका पति नशे की हालत में घर आया था। इसके बाद वह कमरे में बैठकर फोन चला रही अंजना की बड़ी बहन चंदना से छेड़खानी करने लगा, जो दिव्यांग और अविवाहित है। ऐसे में गुस्से में चंदना ने घर के बाहर रखी सब्जी काटने वाली बैठी से सुभाष के सिर पर वार कर दिया। वार से लहूलुहान होकर वह गिर गया। इसके बाद पिता कालू सहिस ने गांव के किसी कंपाउंडर से दर्द की दवा लाकर सुभाष को खिला दी। फिर देर रात सुभाष घर से कब निकला, यह किसी को पता नहीं चला। सुबह उसका शव कटहल के पेड़ पर लटकता हुआ मिला।मुखिया को नहीं दी हादसे की सूचना
कथित आरोपियों पर शंका गहराने का एक और कारण यह है कि हादसे की जानकारी घरवालों ने न तो ग्राम प्रधान या मुखिया को दी, न ही पुलिस को दी। यही वजह है कि यह मामला जांच का विषय है कि घटना कैसे हुई। वहीम, घटना के संबंध में आनंद सहिस ने पुलिस को बताया कि हादसे की रात वह डिमना में था। सुबह सूचना मिलने पर वह घर लौटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक को पहली पत्नी (दिवंगत) से दो बेटे हैं, जबकि दूसरी पत्नी अंजना से उसका एक बेटा और एक बेटी हैं।

Tags - East Singhbhum Murder Son-in-law brutally Beaten Died 4 Arrested Jharkhand News