logo

माले ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में किया बिहार बंद का ऐलान, रोका जाएगा रेल परिचालन

2154.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर राजनीति अब तेज होती नजर आ रही है। बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के द्वारा 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाए जाने के ऐलान के बाद वाम दल माले ने पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी देते हुए माले ने शनिवार को बताया कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही रेल परिचालन को भी रोका जाएगा।

AISA और RYA ने भी किया चक्का जाम का समर्थन
मिली जानकारी के मुताबिक, माले ने कहा कि बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए चक्का जाम जरूरी है। इस चक्का जाम की घोषणा का समर्थन AISA और RYA ने भी किया है। साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा गया है। इसे लेकर माले ने सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है। माले ने कहा है कि पीटी परीक्षा को रद्द करना होगा। अगर परीक्षा को रविवार तक रद्द करने की घोषणा नहीं होती है, तो यह चक्का जाम विकराल रूप से किया जाएगा।अभ्यर्थी कर रहे BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग
जानकारी हो कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अपना धरना जारी रखे हुए हैं। हालांकि, इस पर BPSC की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं, तो परीक्षा कैंसिल करने का सवाल ही नहीं होता है। इसके साथ ही बापू परीक्षा सेंटर में जो परीक्षा प्रभावित हुई थी, उसे लेकर भी नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से BPSC अभ्यर्थी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। अब उन्हें विपक्षी दलों का समर्थन मिलता दिख आ रहा है। इन्हीं अभ्यर्थियों के लिए अब माले चक्का जाम करने की तैयारी कर रही है।

Tags - CPI (M) Bihar Bandh BPSC candidates Train Operations Election strategist Prashant Kishore