logo

CCL कर्मी का संदेहास्पद निधन!  पत्नी पर हत्या का आरोप, पिता ने कहा बेटे की नौकरी पर थी नजर 

13502news.jpg

द फॉलोअप टीम, रामगढ़:

खलारी में CCL कर्मी की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अमन सिंह के रूप में हुई है। मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ट्रेड यूनियन के लोग पुलिस को शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। सभी अमन की पत्नी राखी सिंह और सास राधिका कुंवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक के साले सुशील सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। अमन की पत्नी के अनुसार उसने आत्महत्या की है। वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि पत्नी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर अमन की हत्या कर दी। पति की नजर नौकरी पर थी।

पड़ोसी भी हत्या की आशंका जता रहे 
यह घटना रविवार देर रात 1 बजे के बाद की है। शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाया तब अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों के अनुसार जब दरवाजा खुला तब अमन का शव जमीन पर पड़ा था। पंखा चल रहा था घर में कहीं कोई फंदा नहीं था लेकिन अमन के गले पर निशान है। आशंका है कि अमन की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। साला गिरफ्तार हो चुका है। पिता की शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

3 साल पहले हुई थी शादी
अमन टेक्निकल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। 7 साल पहले उसकी नौकरी लगी थी। मूल रूप से अम्न बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था। अमन की शादी 3 साल पहले हुई थी। उसकी एक डेढ़ साल की बेटी भी है। पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच तनाव था। दो-तीन बार परिजनों ने हस्तक्षेप किया था तब जाकर दोनों शांत हुए था।