logo

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव सर्वसमत्ति से पारित

2372news.jpg
द फाॅलोअप टीम, रांची 
बुधवार को झारखंड विधानसभा ने सर्वसमत्ति से सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को लेकर ही आज यानी 11 नवम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। विशेष सत्र में जनजातीय समुदाय के लिए जनगणना-2021 में अलग से आदिवासी सरना धर्म कोड के विधान की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा गया और सर्वसमत्ति से पारित कर दिया गया। 

सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने रखी अपनी बात 
सत्र शुरू होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रस्ताव को लेकर अपनी बात रखी। सीएम ने सरना आदिवासी धर्मकोड के फायदे बताये। हेमंत ने कहा कि अलग धर्म कोड होने से जगणना के बाद सरना आदिवासियों की जनसंख्या का स्पष्ट पता चल पायेगा। उनकी भाषा, संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण और संवर्द्धन हो पायेगा. इसके साथ ही आदिवासियों को मिलने वाले संवैधानिक अधिकारों, केंद्रीय योजनाओं तथा भूमि संबंधी अधिकारों में भी लाभ होगा।

ये भी पढ़ें.......