logo

उपलब्धि : रांची के शुभम राज को मिला अमेजॉन से 1.15 करोड़ का पैकेज, IIIT Agartala से किया फाइनल 

cb8e3e01-bbea-439f-886d-fc0290fefa43.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
रांची अरगोड़ा के रहने वाले शुभम राज का चयन विदेशी कंपनी अमेजॉन में हुआ है। मदन सिंह एवं रीना सिंह के पुत्र हैं शुभम। उनका चयन 1.15 कड़ोड़ के पैकेज के साथ हुआ है। शुभम अमेजॉन कंपनी के बरलिन ऑफिस में साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के लिए चुने गये हैं। 2021 में शुभम राज का चयन गूगल समर ऑफ कोड (GSOC)-2021 के लिए भी किया गया था।


 

जेवीएम श्यामली के छात्र रहे
शुभम ने JVM Shyamali रांची से 12 वीं की पढ़ाई की है। फिर Indian Institute of Information Technology, Agartala से 2021 में फाईनल परीक्षा पास किया। उसके बाद अब विश्वस्तरीय कम्पनी में अपना योगदान देने जा रहे हैं। शुभम ने कक्षा 11 से ही कोडींग पर कार्य करने की अभ्यास शुरू कर दिया था। बाद में ये जब गुगल समर आफ कोड में उन्होने इंटर्नशिप किया।


 

हर बार कॉलेज का मान बढ़ाया है 
अब तक की हर परीक्षा में शुभम को अच्छे अंक हासिल हुए हैं। उनहोने हमेशा अपने कालेज का मान बढाया है । शुभम के नाना  एच. ई. सी मे मैनेजर फाइनांस थे जो अभी सि.डी-619/सेक्टर-2 , धुर्वा रांची में रहते हैं, इनके दादा भी सिंह भी एच. ई. सी में ही मैनेजर के पद पर कार्य करते थे।