logo

4 सितंबर को शाखा अधिकारी और 13 सितंबर को पार्षदों के साथ मेयर आशा लकड़ा करेंगी बैठक

12400news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची नगर निगम क्षेत्र में सफाई व स्वच्छता से संबंधित विषयों को लेकर मेयर आशा लकड़ा समीक्षा बैठक करेंगी। बैठक 04 सितंबर को स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों के साथ होगी। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि 04 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से सफाई से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की तैयारी की जाए। साथ ही बैठक में जोन्टा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (M/S Zonta Infratech Private Limited) और M/S CDS के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहें। 

पार्षदों की मांग पर बैठक 
पार्षदों की मांग पर मेयर ने 13 सितंबर को रांची नगर निगम परिषद में इस बैठक को आहूत किया है। कुछ दिनों पूर्व पार्षदों ने मेयर व नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपकर निगम परिषद की बैठक कराने की मांग की थी। समाचार पत्रों में भी इस संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। इसे देखते हुए मेयर ने नगर आयुक्त को न सिर्फ सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहुत करने का निर्देश दिया है, बल्कि पार्षदों की समस्या के समाधान के लिए निगम परिषद की बैठक आहुत करने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में सफाई का कार्य कर रही दोनों एजेंसी की कार्य प्रणाली की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि सफाई से संबंधित कार्यों में आ रही खामियों को दूर किया जा सके।