logo

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, दिव्यांग और विधवा पेंशन योजना के संशोधन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

sundarcm22.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। यह बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के क्रियान्वयन में संशोधन करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल सकती है। सरकार के विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे कर्मियों के हित में सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। 


इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
बैठक में राज्य के सरकारी भवनों, कार्यालयों, न्यायमंडलों एवं केंद्रीय उपक्रमों में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ऊर्जा सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि को वेब-ऑफ करने, जगन्नाथपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान विकसित करने, 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान्य केंद्रों में उत्क्रमण करने, राज्य वित्त आयोग (अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति, सेवा शर्त एवं प्रक्रिया) नियमावली 2022 में संशोधन करने, सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल डायरी छापने और बांटने की स्वीकृति आदि का प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिलने की संभावना है।

Tags - Jharkhand Jharkhand Cabinet Jharkhand Cabinet News Hemant Soren Hemant Soren Jharkhand