द फॉलोअप टीम, गोड्डाः
गोड्डा कॉलेज के लिपिक की फोटो एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी, इस बात से परेशान होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम बाल मुकुंद दुबे था। बाल मुकुंद गोड्डा कॉलेज में लिपिक के पद पर थे। आज सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे।
गोड्डा एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। बालमुकुंद दूबे ने यह कदम क्यों उठाया होगा यह जांच के बाद ही पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनों पहले उनकी एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस कारण यह सदमे में था। पिछले कुछ दिनों से यह किसी से बातचीत भी नहीं कर रहा था। अगले कुछ महीने में वह सेवानिवृत्त होने वाला था।
सबकी मदद करता था बाल मुकुंद
सबका कहना है कि दुबे को बदनाम करने की साजिश की जा रही थी। वह बेहद ही नेक स्वभाव का व्यक्ति था। सबकी मदद करता था। परेशानी में फंसे छात्र-छात्राओं की भी हेल्प किया करता था।