logo

India Corona Update: 3 लाख के पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

8871news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 
भारत में 9 मई के बाद नए कोरोना मरीजों की संख्या में जरूर कमी आई है लेकिन इस बीच मौत का आंकड़ा बढ़ता ही गया है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 हजार 454 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में महामारी की वजह से अब तक 3 लाख 3 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर महामारी से सर्वाधिक मौत के मामले में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 



केवल 15 दिन में 50 हजार से ज्यादा की मौत
सबसे ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि इनमें से 50 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत बीते 15 दिन में हो गई है। 10 मई तक भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख 50 हजार 27 थी। बीते पंद्रह दिन में मौत का आंकडा़ काफी बढ़ा। इन पंद्रह दिनों में देश में 50 हजार से ज्यादा मौते हुई हैं। कोरोना के घटते मामलों के बीच कोरोना मरीजों की मौत काफी चिंताजनक है। बता दें कि अमेरिका में अब तक 6 लाख 4 हजार 87 लोगों की जान गई है। ब्राजील में भी 4 लाख 49 हजार 185 लोगों की मौत हो गई है। भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 

भारत में घटी है नए संक्रमित मरीजों की संख्या
भारत में नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी देख लीजिए। बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 22 हजार 315 मरीज मिले हैं। इस बीच 4 हजार 454 लोगों की मौत हो गई। इस बीच भारत में 3 लाख 2 हजार 315 लोग ठीक होकर घर भी लौटे। भारत में अब तक 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार 11 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वक्त 27 लाख 20 हजार 716 एक्टिव कोरोना केस हैं। कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गयी हैं संक्रमण चेन तोड़ने के लिए। 

संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारी जरूरी है
इस बीच कई लोगों का सवाल है कि कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई तक कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म हो जाएगी लेकिन तीसरी लहर का भी आना तय है। महामारी विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को उसके मुताबिक तैयार रखने को कहा गया है।