logo

दो माह से नहीं हुआ मनरेगा मजदूरों को भुगतान, मुश्किल में ज़िंदगी

8844news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
ग्रामीण क्षेत्रों में आधे से अधिक लोग मनरेगा मजदूरी पर ही निर्भर रहते हैं क्योंकि यह उनकी आय का एक स्रोत है। इन दिनों कोरोना काल भी चल रहा है। मजदूर काफी परेशान हैं। दो महीने से इनकी मजदूरी का पैसा इनको नहीं मिला है। केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों का पैसा अटकाए हुए है। मजदूरों को प्रत्येक सप्ताह उनकी मजदूरी मिलनी चाहिए लेकिन कहीं एक माह तो कहीं दो माह से इनका भुगतान नहीं हुआ है।

कोरोना काल में 12 लाख 48 हजार मजदूर प्रभावित
इस महामारी में 12 लाख 48 हजार मजदूर प्रभावित हुए हैं। अब इन मजदूरों के लिए घर चलाना पहाड़ हो गया। मजदूरी समय से नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूरों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। इनके लिए आजीविका चलाना भी मुश्किल हो रहा है। समय पर भुगतान नहीं हो पाने के कारण मनरेगा योजना भी प्रभावित हो रही है। मजदूरी मद में ही 350 करोड़ से अधिक बकाया है।