logo

लोजपा नेता की हत्या, 3 दिन पहले फिरौती के लिए हुआ था अपहरण

8024news.jpg
द फॉलोअप टीम, पूर्णिया:
3 दिन पहले पूर्णिया में लोजपा नेता अनिल कुमार उरांव का अपहरण किया गया था। रविवार को अनिल उरांव का शव बरामद किया गया है। अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। अनिल उरांव को छोड़ने के लिए 10 लाख की फिरौती मांगी गयी थी। परिजनों ने फिरौती की रकम दी भी थी। 

भुटहा मोड़ के पास मिली लाश
परिजनों ने अपराधियों के  बताए जगह (भुटहा मोड़) पर रुपये पहुंचा भी दिए थे फिर भी LJP नेता को मौत के घाट उतार दिया गया। रविवार सुबह उनकी लाश भुटहा मोड़ के पास ही मिली। शहर में आक्रोशित लोग बवाल कर रहे हैं। शव को लेकर RN साव चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस अपना काम ढंग से करती तो अनिल उरांव की जान बच जाती। पुलिस अगर सही समय पर उन्हें ढूंढ़ लेती तो न फिरौती देना पड़ता और न ही हत्या होती। शनिवार को भी अनिल उरांव समर्थक और परिजनों विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने 24 घंटे में अनिल उरांव को ढूंढने का आश्वासन दिया था और रविवार को उनकी लाश मिली।