द फॉलोअप डेस्क
बीआइटी मेसरा के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में सीनियर छात्रों की पिटाई से जूनियर छात्र राजा कुमार पासवान की मौत के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर 5 आरोपियों को गिरफ्तापर कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मौसम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, निपुण तिर्की, साहिल अंसारी और इरफान अंसारी शामिल हैं। सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सेल्फी लेने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी हो कि 14 नवंबर को कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स पार्टी के दौरान रैगिंग कर एक छात्रा के साथ सेल्फी लेने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान सीनियर छात्रों ने राजा की बेरहमी से पिटाई कर दी। कॉलेज के कर्मियों ने बीच-बचाव कर छात्रों को अलग किया और राजा को हॉस्टल नंबर 2 में ले गए। इसके बाद उसके परिवार को सूचित किया गया। परिजन राजा को घर ले गए और अगले दिन गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे रिम्स रेफर किया गया, जहां 15 नवंबर की शाम उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल से ये सामान किया जब्त
इसके बाद राजा के पिता चंदन पासवान की शिकायत पर बीआइटी थाना में मामला दर्ज हुआ। डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने घटनास्थल से पिटाई में इस्तेमाल 2 बेल्ट, मृतक का शर्ट और जैकेट बरामद किया है। थाना प्रभारी संजीप कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।