द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। अब जब यह तय हो चुका है कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार दोबारा सत्ता में आ गई है तो नई सरकार के गठन की कवायद भी शुरू हो गई है। इस क्रम में अब रांची में बैठकों का दौर शुरू हो रहा है।
बता दें कि हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अब जब चौथी बार हेमंत सोरेन सीएम बनने जा रहे हैं तो इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर आवश्यक बैठक बुलाई गई है। इसमें इंडिया गठबंधन के निर्वाचित विधायकों को रांची पहुंचने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के गठन को लेकर यह आवश्यक बैठक होने जा रही है।
वहीं, जो जानकारी सामने आई है मुख्यमंत्री आवास पर इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बैठक करेगी। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें सरकार गठन के स्वरूप को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही विधायक दल का नेता चुनने पर भी चर्चा होगी। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर एक बैठक होगी जिसमें नई सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा होगी।