द फ़ॉलोअप टीम, रांची
रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की गुरुवार शाम अचानक बिगड़ गई थी। जिस कारणवश शुक्रवार को पूरी सुरक्षा के बीच लालू का फुल बॉडी चेकउप कराया गया। पहले गुरुवार को ही लालू की कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट भी कराया गया था, जो निगेटिव आया था। अब जानकारी के अनुसार उनकी RT-PCR की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। शुक्रवार सुबह लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से दूसरे बिल्डिंग में लाने के बाद और कई तरह की जाँच कराई गई थी अब उसके भी रिपोर्ट आ गए हैं।
रिपोर्ट्स में क्या आया सामने
- इको रिपोर्ट- पूर्ववत, कोई नई फाइंडिंग नहीं
- एक्सरे- लेफ्ट लोअर न्यूमोनिक पैच
- कोविड रैपिड टेस्ट- नेगेटिव
- ब्लड रिपोर्ट - सामान्य संक्रमण
- आरटी पीसीआर टेस्ट - नेगेटिव
- एचआरसीटी रिपोर्ट- अवेटेड
- यूएसजी kubp- अवेटेड
- संक्रमण का इलाज किया जा रहा है।
- बीमारी की स्थिति- स्थिर
ये भी पढ़ें.......
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
गुरुवार शाम 7 बजे लालू प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसे चिकित्सक निमोनिया के लक्षण बता रहे हैं। रिम्स में लालू की कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट भी कराया गया, जो निगेटिव आया। लालू की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप, जेल आईजी और जेल अधीक्षक रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे। यहीं पर लालू का इलाज चल रहा है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।