logo

दानिश हत्याकांड के आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी, एक राजनीतिक दल का नेता भी है शामिल

4367news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर 
29 दिसंबर को दिनदहाड़े 3 युवकों ने जमीन करोबारी दानिश को गोली मार दी थी। मौके पर ही दानिश की मौत हो गयी थी। हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शाहबाज उर्फ सन्नो उर्फ डाबर है।  हत्या में शामिल मकसूद उर्फ काला समेत सरफराज और सलीम को आजादनगर पुलिस रिमांड पर लेगी। सभी को आमने-सामने बैठाकर पुलिस इस मामले में पूछताछ करेगी। सभी आरोपित घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें.......



पुलिस राजनीतिक नेता की कर रही है तलाश 
इधर, पुलिस को हत्या मामले में एक राजनीतिक दल के नेता की तलाश कर रही है, जिसने हत्या के बाद शूटरों को अपनी कार से रांची समेत अन्य दूसरे स्थान में ले जाने का काम किया था। हत्या में शामिल शूटर फैयाज टक्कर की भी तलाश पुलिस कर रही है। उसकी गिरफ्तारी से हत्या में पर्दे के पीछे जो लोग शामिल हैं उन  लोगों के नाम जल्दी सामने आएंगे। हालांकि पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार आजादनगर निवासी मकसूद उर्फ काला ने भी हत्या से जुड़ी कई जानकारियाँ आजादनगर थाना की पुलिस को पूछताछ में उपलब्ध कराई है। दानिश की जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात पुलिस की तफ्तीश में आई। डाबर भी जमीन की खरीद-बिक्री धंधे से जुड़ा हुआ है और दोनों के बीच विवाद विवाद चल रहा था।