logo

Jharkhand Corona Update: प्रदेश में बचे अब केवल 532 एक्टिव मरीज, टेस्टिंग में कमी नहीं लाने का निर्देश

10577news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार झारखण्ड में कम हो गई है। मरीज अब दहाई  अंक में मिलने लगे है। पिछले 24 घंटे की बात कंरे तो 75 नए कोरोना  मरीज मिले हैं। 98 लोग ठीक हुए है। कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है। पूरे राज्य में 532 एक्टिव केस है। सबसे ज्यादा केस पूर्वी सिंघभूम में मिले है। वहां कल 21 संक्रमित मिले। वहीं बोकारो में 7, देवघर में 3, धनबाद में 6, गुमला में 4, हजारीबाग में 3, जामताड़ा में 3, कोडरमा में 2, लातेहार में 6, पलामू में 1, रामगढ़ में 3, रांची में 5, साहिबगंज में 4, सरायकेला में 4, सिमडेगा में 3 मरीज मिले है। 

तीसरी लहर को लेकर तैयारी 
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में लगातार प्रशासन जुटी हुई है। राज्य में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना टेस्टिंग के लिए 11.64 लाख टेस्टिंग किट सभी जिलों में भेजे जा रहे हैं। इसमें 7,64,400 वीटीएम किट आरटीपीसीआर जांच के लिए और 4 लाख किट रैट टेस्ट के लिए जिलों में भेजे जा रहे हैं। 

किट प्राप्त करने के निर्देश 
रांची जिले को सबसे अधिक 41600 वीटीएम किट मिला है। 1,34,400 रैट किट आवंटित किया गया है। सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर वे स्टेट वेयर हाउस से किट ले लें। जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे जांच की रफ्तार धीमी ना करें। यथासंभव लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें।