द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह के 3 लाख 53 हजार 293 उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ हो गया है। यह लाभ मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत दिया गया है। इस योजना के तहत कम बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिल माफ किया गया है। गुरुवार को टाउन हॉल में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र दिया। इस दौरान करीब 3 अरब से ज्यादा का बिजली बिल माफ किया जा चुका है।
बता दें कि जिले में 375 करोड़ 43 लाख 31 हजार 683 रुपए का बकाया बिजली बिल शून्य किया गया है। जेई अमित कुमार ने बताया कि शहर के 6600 उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है। इसके अलावा ऐसे लोगों का बिल माफ किया गया है जो इस योजना के तहत लाभार्थी होने की योग्यता रखते हों।
बिजली विभाग के जीएम प्रतोष कुमार ने कहा कि 5 अक्टूबर तक शिविर लगाकर उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल जो माफ हुआ है, उन्हें प्रमाण-पत्र देने का काम किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया कि योजना के तहत वैसे घरेलू उपभोक्ताओं जो 200 यूनिट या उससे कम का प्रतिमाह बिजली खपत करते हैं, उनका अगस्त माह तक का बिजली बिल माफ किया गया है। इस अवसर पर एसडीओ मधुसूदन मांजी, सुरजीत उपाध्याय, जीतू समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।