logo

उप श्रमायुक्त ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को जारी किया नोटिस, प्रशिक्षुओं को बाइ सिक्स में क्यों नहीं किया बहाल

4353news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर 
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति  व सामान्य जाति के प्रशिक्षुओं ने  फुल टर्म अप्रेंटिस एफटीए ट्रेनिंग किया है लेकिन इसके बावजूद इनको अस्थायी पूल में बहाल नहीं किया गया है। इसके लिए उप श्रमायुक्त ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को नोटिस जारी किया है और 29 जनवरी तक जवाब माँगा है।  प्लांट हेड के नाम पर उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने पत्र भेजा है। प्रशिक्षुओं ने उचित पहल नहीं होने पर 29 जनवरी को टाटा मोटर्स मेन गेट जाम करने करने की चेतावनी दी है। 
 
हर बार मिलता था मौका, इस बार नहीं मिला है 
प्रशिक्षुओं ने बताया कि टाटा मोटर्स में उनलोगो ने फुल टर्म अप्रेंटिस ट्रेनिंग की है। पहले जमशेदपुर और झारखंड के बच्चों को कंपनी में ट्रेनिंग के बाद बाइ सिक्स में बहाल होने का मौका मिलता था लेकिन इस बार ट्रेनिंग करने के बावजूद प्रशिक्षुओं को मौका नहीं मिला। मौका नहीं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है। ट्रेनिंग के बाद लंबे समय से सभी प्रशिक्षु नियोजन की आस लगाये हुए थे कि उन्हें भी बहाली में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।