logo

कोरोना की वजह से CRPF जवान की हुई मौत, उपायुक्त ने की पुष्टि

7462news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार: 

लातेहार जिले के गारू प्रखंड के सीमाखास पुलिस पिकेट में पदस्थापित सीआरपीएफ 214 बटालियन के46 वर्षीय जवान की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। इसकी पुष्टि उपायुक्त अबू इमरान ने की। मृतक जवान उत्त रप्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले थे। जवान तीन अप्रैल को छुट्टी से लौटे थे। 

लातेहार सदर अस्पताल लाया गया था
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान को बुखार की शिकायत पर 14 अप्रैल 2021 को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान जवान का कोरोना टेस्ट किया गया।  15 अप्रैल को जवान की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई। उसके बाद जवान को सांस लेने की तकलीफ हुई। जिसे देखते हुए चिकित्सक डॉ. सुनील भगत ने जवान को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में हुई मौत
गुरूवार की शाम सात बजे मेदिनीनगर जाने के क्रम में ही रास्ते में ही जवान की मौत हो गई। मृतक सीआरपीएफ जवान के शव को शुक्रवार को जिला मुख्यालय के औंरगा नदी स्थित मुक्ति धाम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में मृतक जवान के परिजन भी शामिल थे।